आखिरकार उन 480 अस्थियों का इंतजार खतम हुआ जो बरसो से पाकिस्तान में गंगा पहुंचे का इंतजार कर रही है.. पाकिस्तान में रहने वालें हिंदूओं के लिए यह एक भावनात्मक क्षण है…हिन्दुओं का एक समूह पाकिस्तान से भारत 480 अस्थियां लेकर पंहुचा,,, जिन्हे मोक्ष के लिए गंगा में विसर्जित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओऱ से स्पॉन्सरशिप पॉलिसी में संसोधन के बाद यह संभव हो पाया है.. ये पहली बार नही है इसके पहले 2011 में करीबन 135 अस्थियां और 2016 में 160 अस्थियां भारत लाई जा चुकी है… 21 फरवरी को वैदिक रीति-रिवाजों के साथ अस्थियों को हरिद्वार ले जाया जाएगा… 22 फरवरी को सीता घाट पर इनका विसर्जन होगा…