फतेहपुर; जिले में आज गुरुवार को प्रयागराज महाकुंभ से वापस आ रही एक कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाडर क्रास कर दूसरे लेन में खड़ी दो अन्य कारों से टकरा गई. इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज नेशनल हाई-वे पर आज प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एक कार का टायर अचानक फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई. इसी दौरान दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार आ रही दो अन्य कारें उससे टकरा गईं. हादसा इतना भयानक था कि तीनों कारों के परखच्चे उड़ गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा. जहां से तीन लोगों को गंभीर हालत में कानपुर हैलेट रेफर किया गया है. घायलों में दिल्ली की मधु देवी (30), मायावती (80), कार चालक योगेंद्र (35), नीरू कश्यप(39), विक्की सांखला (38), कोमल सांखला (22) शामिल हैं.
यह भी पढें: सपा सांसद की मौजूदगी में गनरों ने की गुंडई, जबरन टोल बैरियर हटाया, भाजपा नेता ने की कार्रवाई की मांग
थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क हादसे में छह लोग घायल हुए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां से तीन लोगों को गंभीर हालत में कानपुर हैलेट के लिए रेफर किया गया है. वहीं, यातायात पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है.