नई दिल्ली: पीएम मोदी का इंटरएक्टिव कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ इस साल एक नए प्रारूप में आयोजित किया जाएगा. 10 फरवरी को भारत मंडपम् में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के साथ संवाद करने के लिए कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी. इन हस्तियों में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम, पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लेखरा, पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर, मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ सोनाली सभरवाल, अभिनेता विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, टेक्निकल गुरुजी और राधिका गुप्ता जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.
कार्यक्रम का स्थान
इस कार्यक्रम का आयोजन हर साल की तरह स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा किया जाएगा. इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम टाउन हॉल प्रारूप में दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होगा. ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के तनाव को उत्सव में बदलने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस साल के कार्यक्रम में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है, जिसमें 3.56 करोड़ पंजीकरण हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 1.3 करोड़ अधिक हैं.
पीपीसी का महत्व
2018 में शुरू हुए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम ने एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन का रूप लिया है, जो न सिर्फ छात्रों बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों को भी प्रभावित कर रहा है. इसका उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त कर, उन्हें एक उत्सव के रूप में परीक्षा को देखने के लिए प्रेरित करना है. इस पहल ने मानसिक कल्याण और समग्र शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
स्कूल स्तर पर गतिविधियां
इस कार्यक्रम को और भी व्यापक रूप से बढ़ावा देने के लिए 12 जनवरी से 25 जनवरी तक, राष्ट्रीय युवा दिवस से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती तक, विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इन गतिविधियों में 1.42 करोड़ छात्रों, 12.81 लाख शिक्षकों और 2.94 लाख स्कूलों ने भाग लिया. इन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को तनाव कम करने, फोकस बढ़ाने और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया. इनमें खो-खो, कबड्डी, मैराथन, नुक्कड़ नाटक और पोस्टर-मेकिंग जैसी गतिविधियां शामिल थीं.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का लोकसभा में संबोधन, कहा-हमारी सरकार ने 12 करोड़ शौचलाय व 4 करोड़ आवास बनवाएं
2018 में शुरू हुआ था कार्यक्रम
पीपीसी का पहला संस्करण 2018 में आयोजित हुआ था. उसके बाद से यह एक वार्षिक आयोजन बन चुका है. इसके पहले तीन संस्करण दिल्ली में टाउन-हॉल इंटरएक्टिव प्रारूप में आयोजित किए गए थे. COVID-19 महामारी के दौरान चौथा संस्करण ऑनलाइन आयोजित किया गया, जबकि पांचवे, छठे और सातवें संस्करण फिर से दिल्ली में टाउन-हॉल प्रारूप में हुए.