मथुरा; जिले के बयाना-भरतपुर राज्य राजमार्ग पर बीते बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. पेड़ से बचने के चक्कर में अनियंत्रित हुआ ट्रेलर, कार को टक्कर मारते हुए दो दुकानों में घुस गया. हादसे में वृंदावन होते हुए कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बयाना के थाना सदर क्षेत्र में बीरमपुरा टोल से आगे, सेवा कुरवारिया के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से कार की जोरदार टक्कर हो गयी. थाना प्रभारी कृष्णवीर सिंह चाहर ने बताया कि हादसे में कार चालक रुदावल थाना क्षेत्र के ब्रह्मबाद निवासी गोपाल पुत्र बनय सिंह, सूरौठ थाना क्षेत्र के तहारपुर निवासी लाखन पुत्र रतीराम और करौली के बिसूरी निवासी रामचंद्र की मौत हो गई.
वहीं, करौली के खेड़ा राजगढ़ निवासी भल्लू पुत्र रमेश घायल हैं. उसे आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गयी. बयाना सदर थाना व झील चौकी पुलिस ने लोगों की सहायता से रेस्क्यू अभियान शुरू किया. शवों को उच्चैन सीएचसी और बयाना के उपजिला अस्पताल में रखवाया गया है.
पेड़ के चलते हुआ हादसा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क के किनारे लगे छौंकरा के पेड़ से टकराकर ट्रेलर अनियंत्रित हो गया था. तभी सामने से आ रही कार को टक्कर मारता हुआ दो दुकानों को तोड़ता हुआ उनके अंदर घुस गया. नगला कल्याण निवासी दिगम्बर ने बताया कि ट्रेलर के टकराने से उनकी दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. मकान में भी दरारें आ गईं हैं. मौके पर मौजूद बयाना के डिप्टी एसपी कृष्णराज ने घायलों को पुलिस की गाड़ियों से बयाना अस्पताल भिजवाया है.
यह भी पढें: गोंडा: साइबर अपराधियों ने डिप्टी डायरेक्टर को 17 दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट, ठगे 78 लाख से ज्यादा!