आगरा; उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एत्माद्दाैला क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई हैं. यहां एक युवक का बीते बुधवार को एक मंदिर में रिश्ता तय हुआ. दोपहर में दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए. शाम को परिवार वालों को विदा करने के बहाने दुल्हन फरार हो गई. दूल्हे के घरवालों ने पीछा करके शादी कराने वाले युवक और दुल्हन के जीजा को पकड़ लिया. जिन्हे पुलिस के हवाले किया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में लगी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सीता नगर निवासी सनी डेकोरेशन का काम करता है. सनी ने बताया कि 15 दिन पहले मोहल्ले के युवक ने उसकी शादी के लिए फिरोजाबाद के एक युवक से बात की. बात करने के बाद उसने बताया कि कानपुर की युवती से उसका रिश्ता करा देगा. साथ ही उसने कहा कि लड़की का परिवार गरीब है. उसके लिए 35 हजार रुपये खर्च करने होंगे. इस पर वह तैयार हो गया.
बता दें कि युवती को देखने के लिए बीते बुधवार का दिन तय किया गया. सनी के परिवार वाले रामबाग स्थित एक मंदिर में आए. युवती के साथ बिचाैलिये सहित उसकी बहन और जीजा आए थे. वहीं, लड़के को लड़की पसंद आने पर उसने युवती को सोने की अंगूठी पहना दी. जिसके बाद पंडित जी को बुलाकर सात फेरे भी ले लिए. शाम को परिवार के लोग घर आ गए.
तभी दुल्हन की बहन ने घर जाने के लिए एक ऑटो बुलाया. दुल्हन भी बहन को विदा करने के लिए ऑटो में बैठ गई. इस पर सनी को शक हो गया. वह परिवार के लोगों के साथ ऑटो के पीछे लग गया. लेकिन, जब उसको लगा की दुल्हन भाग रही है तो उसने दुल्हन के जीजा को पकड़ लिया. इस दौरान दुल्हन और उसकी बहन भाग निकली.
यह भी पढें: भक्तों पर कृपालु हुए रामलला, अब अधिक समय तक मिल सकेंगे दर्शन, मंदिर ट्रस्ट ने समय सारणी में किया परिवर्तन
इसी कड़ी में सनी ने आरोप लगाया है कि बिचाैलिया शादी कराने के लिए 35 हजार रुपये ले चुका था. साथ ही दुल्हन को भी सोने की दो अंगूठी व मंगलसूत्र पहनाए थे. थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.