अयोध्या: रामलला के दर्शन को लेकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट ने बड़ा परिवर्तन किया है. मंदिर अब प्रतिदिन 16 घंटे खुला रहेगा. जिसके चलते अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन करने का अधिक समय मिलेगा. विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी जो दूसरे राज्यों से चलकर रामलला के दर्शन करने अयोध्या आते हैं.
राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, इस बदलाव का मुख्य कारण प्रयागराज महाकुंभ मेला से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. इसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है. नई समय सारणी के अनुसार, अब मंदिर सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहेगा. जबकि पहले मंदिर सुबह 7 बजे से लेकर रात 9.30 बजे तक खुलता था. अब मंदिर डेढ़ घंटे ज्यादा खुलेगा.
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र ने मंदिर के समय सारणी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 4 बजे रामलला की मंगला आरती होगी, इसके बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. फिर सुबह 6 बजे मंदिर के कपाट खुलेंगे और श्रृंगार आरती होगी. इसके बाद भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे.
उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे रामलला की भोग आरती होगी, इसके बाद फिर से श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे. शाम 7 बजे संध्या आरती होगी, इस दौरान मंदिर के कपाट 15 मिनट के लिए बंद किए जाएंगे. रात 10 बजे शयन आरती होगी, इसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे.
श्रद्धालुओं के लिए नई व्यवस्था
राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र के मुताबिक, श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि दर्शन अवधि को बढ़ाया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकें. नई व्यवस्था के तहत अब सुबह के समय दर्शन के लिए आधे घंटे और शाम के समय एक घंटा अधिक समय मिलेगा.
इसके अलावा, नए नियमों के तहत विदेशों से आने वाले श्रद्धालु अब काउंटर पर अपना पासपोर्ट दिखाकर दर्शन पास प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए बिड़ला धर्मशाला के सामने स्थित मुख्य द्वार से दर्शन के लिए प्रवेश होगा. इससे NRI श्रद्धालुओं के लिए भी दर्शन का अनुभव और सुगम होगा.
यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट की बैठक में 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर, शराब और दूध को लेकर बनी नीति!
मौसम में बदलाव के साथ दर्शन समय में विस्तार
राम मंदिर के ट्रस्टी ने बताया कि मौसम में बदलाव के साथ-साथ श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा होगी, क्योंकि अब दिनभर के कई हिस्सों में दर्शन की सुविधा मिलेगी.