प्रयागराज; महाकुंभ का आज 25वां दिन है. पतित पावनी गंगा, यमुना और अन्तः सलीला सरस्वती के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का निरंतर आगमन जारी है. आज गुरुवार सुबह 8 बजे तक 37.97 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
सुबह 8 बजे तक 27.97 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
अपर मेलाधिकारी महाकुंभ, विवेक चर्तेदी ने बताया कि आज गुरुवार सुबह 8 बजे तक 10 लाख कल्पवासी व 27.97 लाख तीर्थयात्री संगम पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं का आना निरंतर जारी है. महाकुंभ में 144 साल बाद ऐसा पुण्य संयोग बना है कि मकर संक्रांति से अब तक यानी 5 फरवरी तक 38.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
अचला सप्तमी पर्व पर 67.68 लाख श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान
अचला सप्तमी स्नान पर्व के मौके पर बीती बुधवार रात तक 67.68 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्ध्य देकर दीपदान भी किया गया.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा के मद्देनजर महाकुंभ क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है. सीसीटीवी कैमरों और पैदल मार्गों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है. मेला क्षेत्र में लगातार पब्लिक एड्रेस सिस्टम से श्रद्धालुओं से आग्रह किया जाता रहा कि वे निर्धारित मार्गों का उपयोग करें और सुरक्षित स्नान कर अपने गंतव्य स्थान पर लौटें. वहीं, अचला सप्तमी पर्व को सकुशल संपन्न कराने में मेला पुलिस की सतर्कता और प्रबंधन की अहम भूमिका रही.
यह भी पढें: योगी कैबिनेट की बैठक में 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर, शराब और दूध को लेकर बनी नीति!