महाकुंभ; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस ऐतिहासिक और विशेष स्नान को उन्होंने अद्भुत बताया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने संगम में स्नान की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला. उन्होंने मां गंगा से सभी देशवासियों के सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की भी कामना की.
महाकुंभ 2025: पीएम मोदी ने महाकुंभ पहुंकर संगम में लगाई डुबकी#PMModi #Mahakumbh2025 #CMYogi pic.twitter.com/a7yEq1tbwy
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) February 5, 2025
बता दें कि आज बुधवार को त्रिवेणी संगम में स्नान के दौरान पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना के साथ ही संगम आरती भी की और संगम तटों पर मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया.
ऑफिशियल हैंडल पर तस्वीरें कीं साझा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा अर्चना का परम सौभाग्य मिला. मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है. उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की. हर-हर गंगे.
प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है। पावन-पुण्य कुंभ में स्नान की कुछ तस्वीरें…. pic.twitter.com/BMf9NBsfzl
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
अपनी अगली पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है. प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट के साथ ही संगम स्नान के साथ ही पूजन-अर्चन की तस्वीरें भी साझा कीं.
इनपुट: हिन्दुस्थान समाचार