अयोध्या: मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान आज शाम 5 बजे समाप्त हो गया. शाम 5 बजे तक 65.25% लोगों ने वोटिंग की है. वहीं, दोपहर 3 बजे तक 57.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने चंद्रभानु पासवान को उम्मीदवार बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा. कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने इस उपचुनाव से दूरी बनाए रखी. मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 2022 में सपा के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या से सांसद बनने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके कारण इस सीट पर उपचुनाव हुआ. अब नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
प्रशासन की मिलीभगत से हुआ बूथ कैप्चरिंग – अजीत प्रसाद की पत्नी
मतदान के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद की पत्नी ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान प्रशासन की मदद से बूथ कैप्चरिंग की गई. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कई शिकायतें आईं, जिससे वोटरों को परेशानी हुई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में धीमी वोटिंग की रफ्तार, 1 बजे तक का वोट प्रतिशत देख नेताओं की बढ़ी चिंता!