लखनऊ: आज बुधवार को लखनऊ से उरई जा रही रोडवेज की बस पर एक युवक ने अचानक हमला कर दिया. जिसके चलते बस में सवार यात्री दहशत में आ गए. यह घटना सरोजनी नगर क्षेत्र में एयरपोर्ट कामर्शियल तिराहे के पास हुई, जब एक युवक बस पर ईंट और पत्थर फेंकने लगा. हालांकि, बस चालक की सूझबूझ और तत्काल प्रतिक्रिया के कारण बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित बच गए.
ईंट-पत्थर फेंकने से हड़कंप
बस के चालक ने बताया कि वह बुधवार दोपहर करीब 2 बजे लखनऊ से उरई जा रहे थे. बस में लगभग 60 यात्री सवार थे. जैसे ही बस सरोजनी नगर इलाके के एयरपोर्ट कामर्शियल तिराहे के पास पहुंची, सड़क किनारे खड़ा एक युवक अचानक बस पर ईंट और पत्थर फेंकने लगा. इससे बस में सवार सभी यात्री डर और घबराहट के शिकार हो गए. कुछ यात्री जोर-जोर से चिल्लाने लगे, जबकि कुछ डर के मारे चुपचाप बैठे रहे.
बस चालक की सूझबूझ
बस चालक ने तुरंत अपनी सूझबूझ का परिचय दिया और आनन-फानन में बस रोक दी. उन्होंने देखा कि युवक मानसिक रूप से असंतुलित था और नशे की हालत में था. इसके बाद, चालक ने युवक को पकड़ने की कोशिश की और उसे मौके से हटा दिया. इस घटना में बस का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई.
यह भी पढ़ें: 8 साल बाद पाकिस्तानी हिंदुओं की अस्थियां गंगा में होंगी प्रवाहित, कराची से पुजारी भी आए साथ
नशे में था युवक, टली अनहोनी
बस चालक के मुताबिक, जब यह पता चला कि युवक मानसिक रूप से पागल था और नशे में था, तो उन्होंने अपनी और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत बस को फिर से चलाना शुरू किया. जब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली.