मुरादाबाद; दो दिन पहले सपा सांसद जया बच्चन ने महाकुंभ को लेकर एक विवादित बयान दिया था. इस विवादित बयान पर अब कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पलटवार किया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पलटवार करते हुए, उन्हें खुद को अच्छा सनातनी साबित करने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि जया के इस बयान से देश के सांसद व सनातनी आहत हुए हैं.
बता दें कि शहर में एक कार्यक्रम में आए कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीते दिन मंगलवार को जया बच्चन द्वारा महाकुंभ पर दिए गए बयान विवादित बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं. जिनको भारत और भारतीय संस्कृति से प्यार नहीं हैं. आचार्य ने कहा कि जया बच्चन एक अच्छी कलाकार और सांसद हैं. लेकिन, उन्हें खुद को एक अच्छा सनातनी भी साबित करना होगा. उनके द्वारा दिए गए बयान से देश के सांसद और सनतानियों के भावनाओं को ठेस पहुंची है.
क्या कहा था जया बच्चन का बयान?
गौरतलब हो कि बीते दो दिन पूर्व सांसद जया बच्चन ने सदन के बाहर आरोप लगाते हुए कहा था कि देश का सब से ज्यादा गंदा पानी इस समय महाकुंभ का है. महाकुंभ में हुई भगदड़ में जिन लोगों की जानें गई थी, उनके शवों को नदी में फेंक दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा था कि ममता कुलकर्णी से पैसे लेकर, उनको महामंडलेश्वर बनाया गया है.