नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को मतदान की गति में धीरे-धीरे सुधार देखा जा रहा है. चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक 33.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली 39.51 प्रतिशत मतदान के साथ सभी जिलों में सबसे आगे है. इसके बाद शाहदरा जिले में 35.81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
#DelhiElection2025 में दोपहर 1 बजे तक 33.31% मतदान दर्ज किया गया। pic.twitter.com/4FJiPjXGii
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
अन्य जिलों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:
•दक्षिण पश्चिम: 35.44%
•पूर्वी दिल्ली: 33.66%
•उत्तर दिल्ली: 32.44%
•उत्तर पश्चिम दिल्ली: 33.17%
•दक्षिण दिल्ली: 32.67%
•दक्षिण-पूर्व दिल्ली: 32.27%
•नई दिल्ली: 29.89%
•पश्चिम दिल्ली: 30.87%
मध्य जिले में सबसे कम मतदान
दिल्ली के मध्य जिले में सबसे कम 29.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चुनाव में मतदान की दर में इस उतार-चढ़ाव का मुख्य कारण विभिन्न क्षेत्रों की भिन्न-भिन्न परिस्थितियां मानी जा रही हैं.
उप-विधानसभा चुनाव में भी मतदान जारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उप-विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 44.59 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि तमिलनाडु के इरोड (पूर्व) निर्वाचन क्षेत्र में 42.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 19.95% हुआ मतदान, मिल्कीपुर में बढ़ी वोटिंग की रफ्तार, जानिए…
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान
दिल्ली के सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है. ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके.