नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज बुधवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, सुबह के पहले दो घंटों में धीमी शुरुआत के बाद, मतदान की गति में सुधार देखा जा रहा है. भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के अनुसार, सुबह 11 बजे तक दिल्ली में कुल 19.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जारी वोटिंग के प्रतिशत में इजाफा देखा जा रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न जिलों में मतदान का प्रतिशत अलग-अलग रहा. उत्तर-पूर्वी दिल्ली ने 24.87 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया, जबकि शाहदरा जिले में 23.30 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद, दक्षिण पश्चिम जिले में 21.90 प्रतिशत और पूर्वी दिल्ली में 20.03 प्रतिशत मतदान हुआ.
वहीं, दिल्ली के मध्य जिले में 16.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो कि सबसे कम था. अन्य जिलों में मतदान प्रतिशत कुछ इस प्रकार रहा
• नई दिल्ली: 16.80%
• उत्तर: 18.63%
• उत्तर पश्चिम: 19.75%
• दक्षिण: 19.75%
• दक्षिण-पूर्व: 19.66%
• पश्चिम: 17.67%
इस चुनाव में कुल 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके साथ ही, उपचुनावों में उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु की कुछ सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि तमिलनाडु के इरोड (पूर्व) निर्वाचन क्षेत्र में 26.03 प्रतिशत मतदान हुआ.
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सभी मतदान केंद्रों पर दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात हैं, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके. मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी.