गौतमबुद्धनगर; उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा स्थित तीन निजी स्कूलों को आज बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद से पुलिस-प्रशासन व अभिभावकों में हड़कंप मचा हुआ है. बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. स्कूलों को खाली करा दिया गया है.
पुलिस के अनुसार, आज सुबह ई-मेल से नोएडा स्थित तीन निजी स्कूल हेरिटेज, मयूर स्कूल तथा स्टेप बाई स्टेप स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद पुलिस प्रशासन और बच्चों के अभिभावकों में हड़कंप मच गया. धमकी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस टीम जांच निरोधक दस्ता के साथ स्कूल पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. वहीं, पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता मौके पर हैं. फिलहाल, अभी तक किसी भी स्कूल में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है.
बीते दिन मंगलवार को भी मिली थी धमकी
बता दें कि बीते दिन मंगलवार को भी मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में स्थित दो निजी स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल ‘एनडीपीएस’ और इंदौर पब्लिक स्कूल ‘आईपीएस’ को एक ई-मेल के माध्यम से यह धमकी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने बीडीडीएस ‘बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड’ के साथ दोनों स्कूलों का निरीक्षण किया था. लेकिन, कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली थी.
यह भी पढें: इंदौर के दो निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच करने पहुंची पुलिस तब सच्चाई आई सामने