प्रयागराज: पीएम मोदी आज बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई. इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने संगम तट पर गंगा की पूजा भी की और देशवासियों की कुशलता की कामना की. साथ ही संगम तट पर मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
(सोर्स: ANI/DD)#KumbhOfTogetherness #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/I9ALr33yuW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि महाकुंभ मेला सनातन धर्म में विशेष स्थान रखता है. पीएम का संगम में स्नान माघ महीने की अष्टमी तिथि पर हुआ, जिसे धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन तप, ध्यान और स्नान से सभी मनोरथ पूरे होते हैं. यह दिन विशेष रूप से भीष्माष्टमी के रूप में भी मनाया जाता है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/sEQRdIgcRU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
पीएम मोदी आज सुबह प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतरने के बाद हेलिकॉप्टर के जरिए डीपीएस स्कूल के ग्राउंड पहुंचे और वहां से अरैल घाट तक नाव में सवार होकर संगम पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे. प्रधानमंत्री मोदी ने संगम में स्नान के बाद संगम घाट पर आरती भी की.
पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए महाकुंभ क्षेत्र में विशेष तैयारियां कल से ही शुरू हो गई थीं. सुरक्षा के मद्देनजर संगम घाट से लेकर प्रयागराज की सड़कों तक प्रोटोकॉल लागू किया गया था. इस समय महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आना जारी है और अब तक 38 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के संगम दौरे का उद्देश्य महाकुंभ के आयोजन को लेकर प्रशासन की तैयारियों का निरीक्षण करना था. इसके अलावा, इस अवसर पर पीएम मोदी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ चर्चा की और आगामी आयोजनों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
महाकुंभ 2025 की शुरुआत
महाकुंभ मेला 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन शुरू हुआ था और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा. प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार, महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जो देशभर और दुनिया भर के भक्तों को आकर्षित करता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं. 13 दिसंबर 2024 को उन्होंने संगम तट पर गंगा आरती की थी और महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी थीं. इसके साथ ही, उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की लागत वाली 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया था.
यह भी पढ़ें: अयोध्या: अब 16 घंटे होंगे रामलला के दर्शन, आरती समय में भी हुआ बदलाव, जानें नई व्यवस्था
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की मुख्य बातें:
• 10:00 बजे: प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया.
• 10:45 बजे: प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अरेल घाट पहुंचे.
• 11:00 बजे: प्रधानमंत्री मोदी संगम में पवित्र स्नान करेंगे और संगम घाट पर संगम आरती की.
• 12:30 बजे: प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विमान से प्रयागराज से लौट जाएंगे.