अयोध्या: मौसम में बदलाव और लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला के दर्शन के समय में बदलाव किया गया है. अब दर्शन की अवधि बढ़ा दी गई है. मंगलवार को ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने नई समय-सारणी जारी की.
नई व्यवस्था के तहत मंगला आरती सुबह 4:00 बजे होगी, इसके बाद कुछ समय के लिए मंदिर के पट बंद रहेंगे. 6:00 बजे श्रंगार आरती होगी और इसके साथ ही मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. 12:00 बजे भगवान को राज भोग अर्पित किया जाएगा, इस दौरान भी श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे.
साथ ही बिड़ला धर्मशाला के सामने स्थित मुख्य द्वार से दर्शन के लिए प्रवेश शुरू होगा, जो रात 9:00 बजे तक निरंतर चलता रहेगा. शाम 7:00 बजे संध्या आरती होगी और इसके बाद 15 मिनट के लिए कपाट बंद होंगे. रात्रि 10:00 बजे शयन आरती होगी और उसके बाद मंदिर के कपाट पूरी रात के लिए बंद हो जाएंगे.
दर्शन समय में बदलाव
पहले जहां भक्तों के लिए मंदिर के पट सुबह 7:00 बजे खोले जाते थे, अब यह समय 6:00 बजे कर दिया गया है. वहीं, पहले शयन आरती रात 9:30 बजे होती थी, जिसे अब 10:00 बजे किया जाएगा. अब श्रद्धालु सुबह एक घंटे और शाम में 30 मिनट अधिक समय तक मंदिर में दर्शन कर सकेंगे.
मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि अब कोई भी NRI सीधे काउंटर पर अपना पासपोर्ट दिखाकर दर्शन के लिए पास प्राप्त कर सकता है. बढ़ती संख्या को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दर्शन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सकें.
ये भी पढ़ें: भूटान नरेश ने सीएम योगी के साथ संगम में लगाई पवित्र डुबकी, लेटे हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना