अयोध्या: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 13.34 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर दिया है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है जो शाम 5 बजे तक चलेगा. इस बीच सभी मतदान केंद्रों की सीमाएं सील कर दी गई हैं और मतदान के दौरान किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. आज यहाँ 10 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला तीन लाख 70 हजार 829 मतदाता करेंगे. मतदान के लिए 414 पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियां तैनात हैं और आठ फरवरी को वोटों की गिनती राजकीय इंटर कॉलेज में होगी.
मतदान शांति से चल रहा है : IG प्रवीण कुमार
अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. पुलिस गश्त कर रही है और पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई कानून का उल्लंघन करेगा, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की कोशिश: कमिश्नर गौरव दयाल
कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सभी व्यवस्थाएं सही हैं और वे पूरी कोशिश कर रहे हैं कि मतदान निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से हो.
स्ट्रांगरूम में ईवीएम जमा किए जाएंगे
मतदान के बाद, ईवीएम और वीवीपैट को स्ट्रांगरूम में जमा कराने के लिए सभी पोलिंग पार्टियां लौटेंगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें सीसीटीवी निगरानी और अर्धसैनिक बलों की तैनाती शामिल है.
ये भी पढ़ें : इंदौर के दो निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच करने पहुंची पुलिस तब सच्चाई आई सामने