नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर रखे गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिया गया संबोधन भारत के विकास और संकल्प को मजबूत करेगा. पीएम ने आगे कहा कि राष्ट्रपति का यह भाषण आम जनता को प्रेरणा प्रदान करेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा की राष्ट्रपति मुर्मू ने आने वाले 25 वर्षों को लेकर लोगों में विश्वास जगाने की बात की है. उनका यह संबोधन ‘विकसित भारत’ के संकल्प को मजबूत करता है, नया आत्मविश्वास उत्पन्न करता है और आम जनमानस को प्रेरित करता है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम 2025 में हैं, इस दौरान 21वीं सदी का 25 प्रतिशत समय बीत चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि समय के साथ यह तय होगा कि आजादी के बाद और 21वीं सदी के पहले 25 वर्षों में देश ने क्या हासिल किया.
प्रधानमंत्री ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की विकास पहलों की भी सराहना की और गरीबों के जीवन में सुधार लाने के प्रयासों का उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि अब तक सरकार ने चार करोड़ गरीबों को घर प्रदान किए हैं. जिन्होंने कठिन जीवन जीया है, वे ही समझते हैं कि अपना घर पाना कितना महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ें:
इसके अलावा पीएम ने कहा कि शौचालय सुविधाओं की कमी के कारण महिलाओं की कठिनाइयों का भी उल्लेख किया. हमने 12 करोड़ से अधिक शौचालय बनवाए हैं, जो महिलाओं की समस्याओं को समझने के लिए जरूरी था. धन्यवाद प्रस्ताव पर शुरू हुई बहस में कई सदस्यों ने हिस्सा लिया, और प्रधानमंत्री ने उनके योगदान को सराहा.