प्रयागराज; अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद इन दिन विवादों में घिर गए हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है. इस पत्र को उन्होंने खून से लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने सीएम से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को महाकुंभ से बाहर करने की मांग कर दी है. उनका आरोप है कि विपक्षी राजनीतिक पार्टियों से मिलकर शंकराचार्य दिव्य महाकुंभ में अफवाह फैला रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि महाकुंभ में शंकराचार्य विपक्षी पार्टियों की भाषा बोल रहे हैं.
सीएम योगी को खून से लिखा खत
बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी ने सीएम योगी को खून से पत्र लिखकर एक्स पर पोस्ट किया है. अपने पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को महाकुंभ से बाहर करने की अपील की है. दिनेश फलाहारी का यह पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
मथुरा ब्रेकिंग-सीएम योगी को दिनेश फलाहारी ने लिखा अपने खून से पत्र..शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को कुंभ से बाहर करने के अपील की..#Mathura #DineshFalahari #ShankaracharyaSwamiAvimukteshwaranandaSaraswati @myogiadityanath pic.twitter.com/wkaJO9YIZX
— Parul Singh..🇳🇪(Journalist) (@ParulSingh2244) February 3, 2025
जानिए के था पूरा मामला?
दरअसल, मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़ को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद लगातार योगी सरकार पर तंज कस रहे थे. उनका आरोप है कि प्रशासन हकीकत छिपा रहा है, न यह बताया जा रहा है कि कितनी भगदड़ हुई और न ही यह बताया जा रहा है कि कितने लोग मारे गए.
यह भी पढें: यूपी: मदरसों में अब नहीं चलेंगी कामिल व फाजिल की कक्षाएं, मदरसा बोर्ड ने जारी किया आदेश
इतना ही नहीं उन्होंने योगी सरकार की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाने के बाद अपनी जान को खतरा भी बताया. साथ ही उनका कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है.