फतेहपुर; जिले में आज मंगलवार को खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर दो मालगाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर होने के बाद कई डिब्बे ट्रेन की पटरी से उतर गये. वहीं, दोनों मालगाड़ियों के चालक घायल हो गए. दुर्घटना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं. साथ ही यह हादसा किस वजह से हुआ है, इसकी भी जांच की जा रही है.
स्टेशन अधीक्षक मणिशंकर मिश्रा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मालगाड़ियां एक ही ट्रैक पर आ जाने के कारण यह घटना हुई है. लोको पायलट अनुज राय घायल हो गए हैं और वहीं खड़ी मालगाड़ी का गार्ड सोनू वर्मा ने कूदकर जान बचाई, लेकिन वो चोटिल हो गए. दोनों मालगाड़ियों के इंजन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं, घायल चालक व गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढें: यूपी में चलाई जाएंगी नमो भारत ट्रेन, लखनऊ से इन शहरों को जाने वालों को होगी सहूलियत
इस हादसे के बाद से रेलवे यातायात प्रभावित हो गया. रेलवे प्रशासन जल्द-जल्द ट्रेक को मरम्मत कर यातायात सामान्य करने की प्रयास कर रहा है. वहीं, रेलवे विभाग के आलाधिकारी हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं. इसी क्रम में रेलवे प्रशासन ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.