लखनऊ: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास का स्वास्थ्य गंभीर है. एसजीपीजीआई, लखनऊ के चिकित्सकों ने मंगलवार को उनका मेडिकल बुलेटिन जारी किया, जिसमें उनकी हालत को नाजुक बताया गया है. चिकित्सकों की एक विशेषज्ञ टीम हर घंटे उनका चेकअप कर रही है. आचार्य सत्येन्द्र दास को ब्रेन स्ट्रोक के बाद लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है. उन्हें रविवार रात दर्शननगर मेडिकल कॉलेज से पीजीआई रेफर किया गया था.
मेडिकल बुलेटिन में एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि सत्येन्द्र दास का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है. उन्हें डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं भी हैं, जिनके लिए आवश्यक उपचार जारी है. इस समय उन्हें न्यूरोलॉजी वॉर्ड की आईसीयू में भर्ती किया गया है.
87 वर्षीय सत्येन्द्र दास अयोध्या स्थित भव्य प्रभू श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी हैं और उनका नाम 1992 से रामलला के पुजारी के रूप में प्रसिद्ध है. उनके अनुयायियों की संख्या बहुत बड़ी है और उनकी तबियत को लेकर लोग चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें: भगवान श्रीराम ने वनवास के दौरान खाया था ‘राम फल’… अब महाकुंभ में श्रद्धालुओं के बीच बना आकर्षण का केंद्र