गुवाहाटी: असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने ऑपरेशन प्रघात के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है. एसटीएफ ने कोकराझार जिले से अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) और जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएएम) के प्रमुख कार्यकर्ता नसीमुद्दीन एसके को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई कट्टरपंथी नेटवर्क और वैश्विक आतंकवादी संगठनों को खत्म करने के उद्देश्य से की गई है.
असम एसटीएफ को खुफिया सूचनाएं मिली थी, जिसके आधार पर बीती 3 फरवरी की सुबह कोकराझार में एक अभियान चलाया गया. इस अभियान में पुलिस ने नसीमुद्दीन एसके को गिरफ्तार किया. यह अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के सक्रिय सदस्य और मुख्य आरोपी नूर इस्लाम मंडल का करीबी सहयोगी था. नूर इस्लाम मंडल को पहले ही गिरफ्तार किया जा है.
असम पुलिस के सीपीआरओ, राजीव सैकिया ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को अस्थिर करने और भारत की संप्रभुता के लिए खतरा उत्पन्न करने के उद्देश्य से हथियारों की तस्करी. साथ ही इस पर आरोप हैं कि आईईडी बनाने में उसने नूर इस्लाम मंडल के साथ मिलकर काम किया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगों पर बनी फिल्म ‘2020 दिल्ली’ पर रोक की मांग, कोर्ट ने केंद्र और सेंसर बोर्ड को जारी किया नोटिस
नसीमुद्दीन एसके के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है. इस गिरफ्तारी के साथ ही असम एसटीएफ आतंकवादी नेटवर्क के दायरे का पता लगाने के लिए अपनी जांच को बढ़ा दिया है.