लखनऊ; उत्तर प्रदेश में पुरवाई हवा व तेज धूप से फरवरी माह में ही मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास अभी से होने लगा है. बीते दो दिनों से धूप इतनी तेज हो रही हो रही है कि दिन में पंखे की जरूरत महसूस होने लगी है. मौसम में आए बदलाव से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी यूपी में आज मंगलवार व बुधवार को हल्की सी बारिश के आसार है. वहीं, आज पूर्वी व मध्य यूपी में बादली छाई रहेग. जिससे दिन-रात के पारे में हल्की सी गिरावट का अनुमान है.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
प्रदेश में बीते सोमवार को 8.5 डिग्री सेल्सियस के साथ नजीबाबाद सबसे ठंडा और 29.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ वाराणसी सबसे गर्म रहा. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने मौसम की जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी विक्षोभ से पुरवाई अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर पश्चिम में बारिश कराएगी. मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल व आसपास के इलाकों में गरज चमक संग बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है.
बादलों की बनी रहेगी आवाजाही
इसी कड़ीं में उन्होंने कहा कि बीते सोमवार से नए सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वा हवाएं अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर पश्चिमी यूपी में बारिश करा सकती हैं. इसके असर से राजधानी में मंगलवार को बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है.
यह भी पढें: जनता दर्शन के लिए खोला जाएगा केजरीवाल का ‘शीश महल’, गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से किया वादा