नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आवास, जिसे ‘शीश महल’ कहा जाता है, अब आम जनता के लिए खोला जाएगा.
शाह ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एक सामान्य घर से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने ‘शीश महल’ का निर्माण कराया. जिस पर 51,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए. शाह ने कहा कि यह पैसे दिल्ली के लोगों के हैं, मैं वादा करता हूं कि हम ‘शीश महल’ को जनता के दर्शन के लिए खोलेंगे.
इसके अलावा, शाह ने मनीष सिसोदिया पर भी हमला करते हुए कहा कि उन्होंने पटपड़गंज के लोगों को धोखा दिया और अब जंगपुरा में झूठे वादे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिसोदिया ने डिप्टी सीएम रहते हुए मंदिरों, स्कूलों और गुरुद्वारों के पास शराब की दुकानें खुलवाईं. शाह ने यह भी आरोप लगाया कि सिसोदिया ने शिक्षा मंत्री होने के बावजूद शराब घोटाले में जेल गए.
यह भी पढ़ें: बजट पर सीएम चंद्रबाबू नायडू का बयान सुन तिलमिला उठा विपक्ष, सरकार गिराने के सपने हुए चकनाचूर
अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ की उपमा देते हुए कहा कि दोनों ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है. बता दें कि आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन था. राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा. वहीं, 8 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे.