प्रयागराज; बीते दिनों महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ पर सियासत जारी है. भगदड़ का मुद्दा संसद में भी उठ चुका है. इसी बीच सपा की सांसद जया बच्चन ने विवादित बयान दिया है. सपा सांसद ने संसद परिसर में पत्रकारों के बात करते कुंभ के पानी को सबसे ज्यादा गंदा पानी बताया है.
जया बच्चन ने आज सोमवार को कहा कि सदन में इस समय जलशक्ति विभाग गंदे पानी पर चर्चा कर रहा है. इस समय पानी सबसे ज़्यादा प्रदूषित पानी कुंभ में है. भगदड़ में मरने वालों के शव नदी में फेंके गए हैं, जिसके कारण पानी प्रदूषित हो गया है. वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि लाशें गंगा में फेंक दी गईं और वही पानी लोगों तक आ रहा है.
बता दें कि यूपी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं मिल रही है, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है.’बच्चन ने सरकार द्वारा जारी किए जा रहे उन आंकड़ों को भी झूठा बताया जिसमें दावा किया जा रहा है कि अब तक करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है.
सांसद ने कहा कि वीआईपी लोग चले जाते हैं कुंभ में स्नान करते हैं, उनको स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता है, उनकी तस्वीरें आती हैं. जो गरीब लोग हैं, जो आम लोग हैं. उनके लिए कोई सहायता नहीं है. कोई व्यवस्था नहीं है. कंटैमिनेटिड पानी सबसे दूषित पानी है जिस पर आप मांग कर रहे हैं. अरे सच बताओ, लोगों को बताओ कि कुंभ में क्या हुआ? सदन में बोलना चाहिए.
यह भी पढें: लखनऊ; सफाईकर्मी अब नहीं उढ़ाएंगे शहर का कूड़ा, नगर निगम मुख्यालय पर किया हंगामा!
कृपया देश के लोगों को महाकुंभ में हुई घटना के बारे में सच्चाई बताएं. जो जांच चल रही है, वह होती रहती है. कुंभ में जो कुछ भी हो रहा है, क्या उसकी जांच की जरूरत है.