लखनऊ: वर्तमान समय में यूपी की राजनीति का केंद्र अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट बनी हुई है. वजह है यहां 5 फरवरी को विधानसभा उप चुनाव को लेकर होने वाली वोटिंग. जिसको देखते हुए सपा और भाजपा नेताओं के बीच राजनीतिक बयानबाजी जारी है. हालांकि, आज सोमवार की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. लेकिन इसके पहले फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के प्रेस वार्ता के दौरान फूट-फूटकर रोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
जिसे अखिलेश यादव ने अयोध्या का राजा बताया था, वो अवधेश प्रसाद कैमरों पर रोने का नाटक करता हुआ कितना फेक लग रहा है, जरा देखिए। मिल्कीपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर इनका बेटा अजित प्रसाद लड़ रहा है। बाबा ने हालत इतनी पतली कर दी है इनकी कि रोने की नौटंकी करने के सिवा… pic.twitter.com/EAy3Tvbcpw
— Omkar Chaudhary (@omkarchaudhary) February 2, 2025
वायरल वीडियो को लेकर भाजपा नेता व आमजन उन पर राजनीतिक आंसू बहाने का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि जब ओबीसी समाज की एक किशोरी के साथ सपा नेता मोईद खान ने दुष्कर्म किया था, जब अवधेश प्रसाद की आंखों से आंसू क्यों नहीं निकले थे? क्योंकि अब जब मिल्कीपुर में वोटिंग को सिर्फ 2 दिन बचे हैं, तब वह वह राजनीतिक आंसू बहाकर लाभ लेना चाहते हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यूपी के अयोध्या में तीन दिन से लापता एक दलित युवकी की लाश नग्न अवस्था में बरामद हुई थी. जिस पर प्रेस वार्ता करने के दौरान फैजाबाद लोकसभा सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद फूट-फूट कर रोने लगे. सपा सांसद ने कहा कि यह मामला वह संसद में पीएम मोदी के सामने उठाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह अपनी सांसदी से इस्तीफा दे देंगे.
भाजपा ने उठाए सवाल
सोशल मीडिया पर सांसद अवधेश प्रसाद के रोने का वीडियो तेजी के वायरल होने लगा. जिस पर भाजपा व क्षेत्रीय लोग अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब से भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की है, तब से लगातार सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे व सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के लिए खतरा खड़ा हो गया है. इसलिए चुनावी लाभ लेने के लिए अवधेश प्रसाद रोने की नौटंकी कर रहे हैं. जबकि कुछ महीनों पहले जब एक पिछड़े समुदाय की नाबालिग बेटी के साथ सपा नेता मोईद खान ने दुष्कर्म किया था, तब उनके खिलाफ वह कुछ बोलने को तैयार नहीं थे.
सीएम योगी बताया नौटंकी
सीएम योगी ने रविवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अवधेश प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा सांसद नौटंकी द्वारा नौटंकी जा रही है. जब मामले की जांच होगी तो इसमें भी आरोपी कोई न कोई सपाई ही निकलेगा. सीएम योगी ने कहा कि बहन-बेटियों की सुरक्षा करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.
सपा-भाजपा के बीच मुकाबला
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद उप चुनाव हो रहा है. भाजपा ने जहां से चंद्रभानु पासवान को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सपा ने फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उताया है. मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों प्रत्याशियों के बीच माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: तीसरे अमृत स्नान की सीएम योगी स्वयं कर रहे निगरानी, मुख्यमंत्री आवास पर बनाया गया वार रूम
2022 में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का परिणाम
2022 में जब यूपी में विधानसभा के चुनाव हुए थे, तब यहां से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. अब वह सांसद बन चुके हैं. 2022 में अवधेश प्रसाद को 103,905 वोट मिले थे. वहीं तब भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बाबा गोरखनाथ को 90,567 वोट मिले थे. इस प्रकार के अवधेश प्रसाद तब 13,338 मतों से विजयी हुए थे. हालांकि, अब यहां से भाजपा-सपा को कड़ी टक्कर दे रही है.