Lucknow: महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान का आयोजन बसंत पंचमी के दिन जारी है. इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं. सजे-धजे रथों पर बैठे महामण्डलेश्वर और घोड़े पर सवार नागा साधु, हाथों में तलवार, गदा और शंख लेकर हर-हर महादेव के जयकारे के साथ स्नान करने पहुंच रहे हैं. लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीएम योगी स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वह मुख्यमंत्री आवास से सभी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.
अमृत स्नान की सुरक्षा पर सीएम योगी स्वयं नजर बनाए हैं #CMYogi #MahaKumbh2025 #PrayagrajMahakumbh #Liveuptoday pic.twitter.com/u6emfGMR4V
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) February 3, 2025
बसंत पंचमी के दिन पंचायती निरंजनी और जूना अखाड़े के साधु-संतों ने सबसे पहले अमृत स्नान किया. इसके बाद 13 अन्य अखाड़े भी स्नान करेंगे. संगम जाने वाले रास्तों पर श्रद्धालुओं का हुजूम 10 किलोमीटर तक फैला हुआ है. प्रयागराज जंक्शन से श्रद्धालु पैदल संगम पहुंच रहे हैं, जबकि मेला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर बने वार रूम से तीसरे अमृत स्नान की लगातार निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा, व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: आज देश भर में धूमधाम से मनाई जा रही बसंत पंचमी, जानिए इस पर्व का क्या है पौराणिक महत्व!
सुरक्षा के लिहाज से, मेला प्रशासन ने वनवे रूट्स, बैरिकेड्स, अतिरिक्त पुलिस बल और पेट्रोलिंग व्यवस्था की है. हेलीकॉप्टर और ड्रोन कैमरों से मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है. अब तक, महाकुंभ में 35 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. मेला 26 फरवरी तक चलेगा. अनुमान है कि महाकुंभ क्षेत्र में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंच सकते हैं.