प्रयागराज; मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को महाकुंभ पहुंचे. सबसे पहले मुख्यमंत्री ने कुंभ मेला क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद त्रिवेणी संगम स्थल, जहां पर हादसा हुआ था, वहां पहुंचकर मुख्यमंंत्री ने मेलाधिकारी से पूछताछ की. इसके बाद वह त्रिवेणी संगम पर ही सतुआ बाबा के शिविर में आयोजित पट्टाभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने सतुआ बाबा और कमलदास का टीका लगाकर अभिनंदन किया. जगद्गगुरु राम भद्राचार्य व महंत राजेन्द्र दास का भी आशीर्वाद लिया.
प्रयागराज; महाकुंभ पहुंचे सीएम योगी, संतों का लिया आशीर्वाद#Pryagraaj #MahaKumbh2025 #yogiaaditynath #Trendingnews pic.twitter.com/U7b3aZMzHD
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) February 1, 2025
सनातन विरोधी षड़यंत्र रचने से बाज नहीं आते- सीएम योगी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विरोधी लोगों को गुमराह करके सनातन धर्म के खिलाफ षड़यंत्र करने से बाज नहीं आते. ऐसे लोगों से सावधानी रखते हुए संतों के सानिध्य में हमें आगे बढ़ना होगा. सनातन धर्म ही मानव धर्म है. सनातन रहेगा तो मानव धर्म रहेगा. मौनी अमावस्या के दिन एक बड़ी चुनौती हम सबके सामने आयी. उन स्थितियों में परिवार भाव के साथ खड़े होकर संतों ने पूरे धैर्य के साथ सामना करते हुए उससे उबारने का काम किया. सनातन के विरोधी इस तरह से बातों का प्रसार कर रहे थे, जिससे संतों का धैर्य जवाब दे.
सनातन धर्म ही ‘मानव धर्म’ है…
मैं अभिनंदन करता हूं- सभी पूज्य साधु-संतों का एवं 13 अखाड़ों का… pic.twitter.com/oRGbw946a4
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 1, 2025
श्रद्धालु महाकुंभ का कर रहे गुणगान
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 32 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां आ चुके हैं. यहां की परंपरा व गाथा के बारे में गुणगान कर रहे हैं. यह गुणगान व्यक्ति का नहीं सनातन का है. सनातन धर्म के अभियान को आगे बढ़ाने वाले दो संतों को रामानंद सम्प्रदाय में जगद्गुरू बनाने का कार्य संपन्न हो चुका है. जैसा नाम वैसा ही काम है. कमल दास कमल जैसे मुलायम हैं. कभी किसी के अमंगल के बारे में नहीं सोचते हैं. पूरी सहजता व सरलता के साथ उनका पूरा जीवन सनातन धर्म के लिए समर्पित होकर आगे बढ़ा है.
योगी के संरक्षण में पूरा संत समाज सुरक्षित है-अवधेशानन्द गिरि
जूना अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानन्द गिरि ने कहा कि जब-जब विधर्मियों ने वेद विरूद्ध जीवन जीने वाले उन्मादियों ने अपने सर उठाये हैं, तब भगवान स्वयं सत्य के रूप में प्रकट हुए हैं. अवधेशानन्द गिरि ने कहा कि योगी के संरक्षण में पूरा संत समाज सुरक्षित है. जब से योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश का शासन अपने हाथों में लिया है, तब से सनातन का सूर्य दुनिया को आलोकित कर रहा है.
यह भी पढें: प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, महाकुंभ मेले क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
आज धर्म अध्यात्म व योग के प्रति मान्यता बढ़ी है. इस मौके पर बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, योगी बालकनाथ, राजेन्द्र दास, हनुमानगढ़ी के महंत मुरली दास, राजू दास समेत बड़ी संख्या में संत उपस्थित रहे.
इनपुट: हिन्दुस्थान समाचार