नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शनिवार को लोकसभा में करीब 50 लाख करोड़ का बजट पेश किया. इस बजट में कई जनकल्याकारी योजनाएं शामिल की गई हैं. जिससे यूपी को भी फायदा होने वाला है. आइए जानते हैं कि यूपी को इस केंद्रीय बजट में क्या मिला है.
उड़ान योजना 3.0 से जुड़ेंगे यूपी के 24 शहर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उड़ान योजना (UDAN) के तीसरे चरण का ऐलान किया है. जिसके तहत देश के 120 शहरों को जोड़ा जाएगा. इससे करीब 4 करोड़ लोग यात्री सस्ती हवाई यात्रा कर सकेंगे. इन 120 शहरों में 24 शहरों को भी जोड़ा गया है. जिसमें प्रमुख रूप से कानपुर, कुशीनगर, अलीगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती, और वाराणसी जैसे शहर शामिल हैं
आईआईटी में सीटों का विस्तार
उत्तर प्रदेश में स्थित 3 प्रमुख भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में सीटों का विस्तार किया जाएगा. वित्त मंत्री ने घोषणा की कि IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी, जिससे अधिक छात्रों को तकनीकी शिक्षा का अवसर मिलेगा. वर्तमान में यूपी में 3 IITs हैं. जिसमें IIT कानपुर, IIT BHU, वाराणसी और IIT लखनऊ का नाम शामिल है.
एआई शिक्षा के लिए 500 करोड़ का बजट
फाइनेंस मंत्री ने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) शिक्षा के क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. इसके तहत 3 एआई केंद्र स्थापित किए जाएंगे और मेडिकल क्षेत्र में 5 साल में 7500 नई सीटें जोड़ी जाएंगी. जिससे यूपी को भी फायदा मिलेगा.
प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा
केंद्र सरकार ने बजट में देश के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को इंटरनेट से जोड़ने का ऐलान किया है. देश में सबसे ज्यादा प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल यूपी में हैं. राज्य में कुल 4 लाख 50 हजार बेसिक स्कूल हैं, जिन्हें डिजिटल शिक्षा के लिए सशक्त किया जाएगा. जिससे उत्तर प्रदेश के छात्रों को इंटरनेट की दुनिया से जुड़ी जानकारियां मिल सकेंगी.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को इंटरनेट से जोड़ना
उत्तर प्रदेश में 2,923 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. जो अब इंटरनेट से जुड़े जाएंगे. इससे मरीजों को ऑनलाइन परामर्श मिल सकेगा. साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और दवाइयां मिल सकेंगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार आएगा.
डे केयर मेडिकल सेंटर की स्थापना
वित्त मंत्री ने देशभर में 200 डे केयर मेडिकल सेंटर खोलने की घोषणा की है, जिनमें सबसे ज्यादा यूपी में खुलेंगे. यह सेंटर विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना में बदलाव
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के तहत किसानों को अब ज्यादा कर्ज मिलेगा. सरकार ने कर्ज सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की. यूपी में लगभग सवा दो करोड़ किसान हैं, जिन्हें इस नई योजना का लाभ मिलेगा.
आगरा और कानपुर के चमड़ा कारोबारियों को फायदा
चमड़ा उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने एक नई योजना का ऐलान किया है. इससे आगरा, कानपुर और अन्य चमड़ा शहरों के कामकाजी समुदाय को सीधा लाभ मिलेगा. इस योजना से 22 लाख रोजगार सृजित होंगे और चमड़ा उद्योग का टर्नओवर 4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचेगा.