प्रयागराज; मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में हुए दुखद हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को प्रयागराज पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले महाकुंभ मेला क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया. साथ ही सीएम ने अपने हेलीकाप्टर से प्रयागराज प्रवेश करने वाले सभी मार्गों व मेला क्षेत्र के अंदर बने मार्गों का सर्वेक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने संगम घाट व अखाड़ों का भी निरीक्षण किया.
सीएम योगी कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ महाकुंभ 2025 से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री सेक्टर-21 स्थित सतुआ बाबा आश्रम एवं सेक्टर-5 स्थित भारत सेवा श्रम शिविर पहुंचेंगे. तत्पश्चात वे मेला सर्किट हाउस में हेड्स ऑफ मिशन के प्रतिनिधियों से भेंट वार्ता करेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री शाम 6:55 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.
31 करोड़ 46 लाख श्रद्धालुओं के लगाई डुबकी
गौरतलब हो कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. आज शनिवार 12 बजे तक 1.20 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. वहीं, अभी तक कुल 31 करोड़ 46 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है.
यह भी पढें: महाकुंभ: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज पवित्र संगम में परिवार के साथ लगाएंगे डुबकी, सीएम योगी भी रहेगे मौजूद