नई दिल्ली: आम बजट से पहले घरेलू शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन मजबूती के साथ बंद हुआ. आज शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ शुरू हुई, लेकिन बाजार में बिकवाली के मामूली दबाव के बावजूद शेयर बाजार ने तेजी बरकरार रखी. सेंसेक्स 0.97% और निफ्टी 1.11% की बढ़त के साथ कारोबार के अंत में बंद हुए.
दिनभर के कारोबार के दौरान एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, मेटल, आईटी, कैपिटल गुड्स, फार्मास्यूटिकल और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी हुई. खासकर ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में 2% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. वहीं, कैपिटल गुड्स इंडेक्स ने 4% से अधिक की मजबूती हासिल की.
ब्रॉडर मार्केट में भी खरीदारी का माहौल रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.76% और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.83% की बढ़त के साथ बंद हुए. आज के मजबूती भरे कारोबार के चलते निवेशकों की संपत्ति में 6.26 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 424.13 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 417.87 लाख करोड़ रुपये था.
आज के कारोबार में बीएसई में कुल 4,047 शेयरों में सक्रिय कारोबार हुआ, जिनमें से 2,719 शेयर हरे निशान में और 1,203 शेयर लाल निशान में बंद हुए. वहीं, एनएसई में 2,553 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिनमें से 1,931 शेयर हरे निशान में और 622 शेयर लाल निशान में रहे.
सेंसेक्स की बात करें तो, यह 129.08 अंक की बढ़त के साथ 76,888.89 अंक पर खुला और कारोबार के अंत में 740.76 अंक की बढ़त के साथ 77,500.57 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने 47.25 अंक की बढ़त के साथ 23,296.75 अंक से कारोबार शुरू किया और 258.90 अंक की मजबूती के साथ 23,508.40 अंक पर बंद हुआ.
स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंट लिमिटेड, नेस्ले और लार्सन एंड टूब्रो प्रमुख गेनर्स रहे. दूसरी ओर, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस कमजोर पड़े.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर दावा: RBI जारी करेगा पांच हजार की नोट, जानिए क्या है सच्चाई!
निवेशकों को 1 दिन में 6.26 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा
आज के कारोबार से स्टॉक मार्केट के निवेशकों को 6.26 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो बाजार की मजबूती और निवेशकों के आत्मविश्वास को दर्शाता है.