गाजियाबाद; जिले में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आज बुधवार सुबह कोहरे के कारण 25 वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हाे गए, जिनमे चार की हालत गंभीर है. दुर्घटना के बाद एक्सप्रेस-वे पर भीषण जाम लग गया. पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया.
बता दें कि यह दुर्घटना मसूरी थाना क्षेत्र में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आज बुधवार की तड़के सड़क पर घना कोहरा हाेने के कारण वाहन चालकों को आगे का रास्ता साफ नजर नहीं आ रहा था. इसी दौरान एक वाहन के अचानक से ब्रेक लगाने के कारण पीछे से आ रहे कई वाहन एक दूसरे से टकरा गए.
दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कई गाड़ियों के आगे व पीछे के हिस्से पूरी तरह से चकनाचूर हो गए. वहीं हादसे में तो कुछ कारें एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.
मोदी नगर सहायक पुलिस आयुक्त ज्ञान प्रकाश राय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर करीब 25 से 30 गाड़ियां घने कोहरे के कारण आपस में टकरा गईं. वाहनों के आपस में टकराने से पांच लोगों को चोटें आईं हैं. वहीं, एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपस में टकराई हुई गाड़ियों को साइड में करके यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया गया.