आयोध्या; जिले में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर रखी है. साथ ही जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. सीएमओ ने जिला स्तरीय अस्पतालों में इलाज के बेहतर इंतजाम करने, वार्ड आरक्षित रखने के अलावा हर समय विशेषज्ञों की उपलब्धता के निर्देश दिए हैं. जिसका असर भी अस्पतालों में देखा गया है.
बता दें कि महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालुओं का जत्था रामनगरी पहुंच रहा है. जिले के सभी होटल, लॉज, धर्मशाला, गेस्ट हाउस इत्यादि फुल हो चुके हैं. ऐसे में स्वास्थ्य, सेवाओं की मजबूती अहम है. मेला क्षेत्र में अस्थायी अस्पतालों के अलावा उपचार केंद्र बनाए गए हैं, जो कि नाकाफी प्रतीत हो रहे हैं. बीते सोमवार को दो श्रद्धालुओं की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हुआ है.
सीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र कुमार सीएचसी, पीएचसी को किया अलर्ट
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद सीएमओ डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार ने राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शननगर, जिला अस्पताल, राजकीय श्रीराम चिकित्सालय, 100 बेड अस्पताल कुमारगंज के अलावा सभी सीएचसी-पीएचसी को भी अलर्ट किया है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में आकस्मिक सेवाएं दुरुस्त रखें. पर्याप्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की इमरजेंसी ड्यूटी लगाई जाए. अनिवार्य कारणों के अलावा किसी को भी छुट्टियां न दी जाएं.
चिकित्सक व स्टाफनर्सों के साथ की गई बैठक-डॉ. सत्यजीत वर्मा
वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यजीत वर्मा ने बताया कि सभी चिकित्सक व स्टाफनर्सों के साथ बैठक करके इलाज के बेहतर इंतजाम किए गए हैं. पुरानी बिल्डिंग में 20 बेड का अलग वार्ड आरक्षित किया गया है. इसे तमाम आधुनिक संसाधनों से लैस किया गया है. इसी क्रम में ट्रामा सेंटर को भी अलर्ट किया गया है.
10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में किया स्नान
गौरतलब है कि रामनगरी में बीते मंगलवार से श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा हुआ है. बीते दिन मंगलवार होने के चलते हनुमानगढ़ी में दो किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई थी. वहीं, आज बुधवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बीते दो दिनों में रामलला के दरबार में छह लाख से अधिक भक्त पहुंच चुके हैं.
यह भी पढें: लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, दुकानों में घुसा अनियंत्रित होकर ट्रक, 3 लोगों की मौत, 5 घायल
आज 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का मुख्य महापर्व है. आज भोर से ही 10 लाख से ज्यादा भक्त सरयू स्नान कर नागेश्वरनाथ महादेव का अभिषेक करने के बाद हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए पहुंचे रहे हैं.