लखनऊ; उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक अनियंत्रित ट्रक कई दुकानों में जा घुसा. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि, अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है.
डीसीपी नॉर्थ गोपाल कृष्ण चौधरी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इटौंजा-महोना रोड पर एक हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक अनियंत्रित होकर कुछ दुकानों में जा घुसा. इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं और तीन लोगों की जान चली गई है. पुलिस बल और एसडीआरएफ घटनास्थल पर मौजूद हैं. बचाव अभियान जारी है. डीसीपी ने कहा कि सभी को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
#WATCH | Lucknow: Several feared injured after an uncontrolled truck reportedly rammed into shops and houses. Police and fire brigade are at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/y9Wbd7dhyU
— ANI (@ANI) January 28, 2025
कई घायलों की हालत नाजुक
इंस्पेक्टर इटौंजा के मुताबिक हादसे में महोना के शिवा ’18 वर्ष’, संजीव ’18 वर्ष’ और धनेश ’22 वर्ष’ की मौत हुई है. वहीं, महोना के ही मुन्ना, नीरज और मनीष रावत गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है. इनके अलावा दो अन्य लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
#WATCH | Lucknow: DCP North Gopal Krishna Chaudhary says, “An accident took place on the Itaunja-Mahona road, in which a truck lost control and rammed into some shops. Five people are injured and three people have lost their lives. The police force and SDRF are present at the… https://t.co/4pCDTiMppy pic.twitter.com/kh0ZUbMZm6
— ANI (@ANI) January 28, 2025
कंटेनर पलटते ही दुकानें हुईं जंमीदोज
साथ ही उन्होंने बताया कि कंटेनर की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके पलटते ही दुकानें जंमीदोज हो गईं. मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. देर रात में कंटेनर को किनारे कर मलबे को जेसीबी से हटाने का काम शुरू हुआ. जिसके बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा सका.
यह भी पढें: महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद से वाराणसी प्रशासन अलर्ट, भीड़ प्रबंधन के लिए सड़कों पर नजर आए अफसर