लखनऊ; प्रयागराज के महाकुंभ से नई दिल्ली अपने घर लौट रहे कार सवार ओमप्रकाश आर्या और उनके परिवार के तीन सदस्यों की आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतकों की पहचान नई दिल्ली के उत्तम नगर निवासी ओमप्रकाश आर्या, पत्नी ‘पूर्णिमा सिंह 34 वर्ष’, बेटी ‘अहाना 12 वर्ष’ और चार वर्ष के बेटा विनायक के रूप में हुई है.
महाकुंभ स्नान कर वापस लौट रहा था परिवार हुआ हादसा
बता दें कि ओमप्रकाश आर्या नई दिल्ली से हुंडई कार में अपने परिवार को लेकर प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने आये थे. यहां से लौटते समय सोमवार की सुबह आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. कार की तेजरफ्तार होने के कारण कार दूसरी तरफ जा गिरी.
हादसे में चार की मौत
वहीं, दूसरी तरफ से आ रहे तेज गति ट्रक के नीचे कार आ गयी. इस दर्दनाक दुर्घटना में मौके पर ही कार सवार ओमप्रकाश सहित उनके परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
राहगीरों ने पुलिस को दी जानकारी
घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे परिवार के सदस्यों के शवों को किसी तरह बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए एस.एन.चिकित्सालय पहुंचाया.