अमेरिकी वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडिसन को आज के ही दिन 1880 में बिजली के बल्ब का पेटेंट मिला था। बल्ब बनाने के लिए हजारों प्रयास के बाद आखिरकार सफलता मिली थी। आज के ही दिन 1967 में नासा के अपोलो-1 टेस्ट फ्लाइट के दौरान आग लगने से तीनों क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी।