वाराणसी; इस बार 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है. लेकिन श्रद्धालु अभी से ही प्रयागराज के त्रिवेणी संगम व काशी के घाटों पर भारी संख्या में पहुंचने लगे हैं. जिसकी वजह से वाराणसी में जाम जैसे हालत बने हुए हैं. 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शहर में आने से काशी विश्वनाथ मंदिर व आसपास की सड़कें, गलियां आज शनिवार को जाम हो गईं. श्रद्धालुओं के अनवरत आगमन से नई सड़क, गोदौलिया, दशाश्वमेध, बांस फाटक, चौक में यातायात प्रबंधन के लिए अफसरों ने मोर्चा संभाल. वहीं, गंगा तट व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर मार्ग पर जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात है.
अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चनप्पा, अपर पुलिस उपायुक्त, काशी सरवणन टी. ने पैदल गश्त कर भीड़ की सुरक्षा और सुगम यातायात का निरीक्षण किया. इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त पुलिस अफसरों को लगातार दिशा-निर्देश देते रहे. अफसरों ने बेनियाबाग से रामापुरा, दशाश्वमेध, गोदौलिया, बांस फाटक से काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर चार तक पैदल भ्रमण किया.
उधर, शहर में लाखों की भीड़ से वाराणसी महानगर की यातायात व्यवस्था बिगड़ गई. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत सुगम यातायात के लिए मैदागिन से चौक और गोदौलिया को आने वाली सभी सड़कों को पुलिस ने नो व्हीकल जोन बनाया है. साथ ही शहर में आने वाले बड़े वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.
यह भी पढें: गणतंत्र दिवस को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, पुलिस कर रही वाहनों की चेकिंग, ड्रोन से की जाएगी निगरानी!