कठुआ: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को देखते हुए दहशतगर्द कश्मीर घाटी में आतंकी घटनाओं को अंजाम देना चाहते हैं. हालांकि, हमारे जवान उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं. इसी कड़ी में बीती शुक्रवार की रात आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के बिलावर इलाके के भटोडी और मुआर क्षेत्रों में सेना के कैंप पर फायरिंग की. जिस पर सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की. इस घटना के बाद सेना के जवानों ने इलाके को चारों ओर से घेरकर तलाशी अभियान तेज कर लिया है.
बता दें कि इस घटना के एक दिन पहले, सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक सतीश एस खंडारे ने कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति और सैनिकों की तैनाती की समीक्षा की थी. उन्होंने फील्ड कमांडरों के साथ परिचालन संबंधी पहलुओं पर चर्चा की और सैनिकों से बातचीत की थी.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है. सेना और सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड में रखा गया है. ताकि किसी भी संभावित खतरे का तुरंत सामना किया जा सके.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: 76वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले कठुआ में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है। pic.twitter.com/b3WwweSzy8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2025
आतंकी ठिकाने से बरामद हुई विस्फोटक सामग्री
बीती 23 जनवरी को भी पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने को खोजकर वहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे. तलाशी के दौरान एक हथगोला, यूबीजीएल, डेटोनेटर, 7.62 राउंड सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद पाए गए थे.
सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया
वहीं, 21 जनवरी को पुंछ जिले में भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन को सेना ने गिरा दिया था. यह ड्रोन मेंढर सेक्टर के पास कुछ देर तक मंडराता रहा था, लेकिन सेना की तत्परता के चलते उसे समय रहते नष्ट कर दिया गया. अब गणतंत्र दिवस को देखते हुए जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ा दी गई है.