वाराणसी; उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना आज शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. एक दिवसीय दौरे पर शहर में आए प्रभारी मंत्री ने इंद्रपुर-शिवपुर स्थित कांशीराम आवास का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कालोनी में गंदगी और अव्यवस्था देख प्रभारी मंत्री ने अफसरों से नाराजगी जताई.
मंत्री सुरेश खन्ना ने मौके पर मौजूद नगर आयुक्त से कहा कि यहां 24 घंटे में साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जानी चाहिए. कालोनी में स्ट्रीट लाइट खराब देख उन्होंने सौर उर्जा लाइट लगाने को कहा. प्रभारी मंत्री ने शिवपुर स्थित राजकीय अस्पताल परिसर के कूड़ाघर का भी निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल परिसर में गंदगी देख अफसरों को यहां साफ-सफाई कराने के भी निर्देश दिए.
बता दें कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री को छोटी मलदहिया स्थित मलिन बस्ती का निरीक्षण करना था. वहां नगर निगम के अफसरों ने पहले से ही साफ-सफाई करा कर चूने का छिड़काव कराया था. वहां पहुंचे मंत्री ने समझ लिया कि उनके आने के पहले साफ-सफाई हुई है. मंत्री यहां से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ इंद्रपुर स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी पहुंच गए.