मुरादाबाद: जिले में एक महिला ने हिंदू देवी-देवताओं, साधु-संतों और महाकुंभ को लेकर अपशब्द कहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. महिला नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण की आजाद समाज पार्टी की पदाधिकारी है. पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस टीम महिला की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पहुंची लेकिन महिला नहीं मिली
बता दें कि मुरादाबाद में आजाद समाज पार्टी की महिला कार्यकर्ता का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. इस दौरान एक व्यक्ति ने इस वायरल वीडियो को पुलिस को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद मामला पुलिस के संदर्भ में आया.
पुलिस ने महिला के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मझोला थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष मझोला के संज्ञान में एक वीडियो आया है. जिसमें एक महिला ने हिन्दू देवी-देवताओं और कुंभ के संबंध में अपशब्द कहे हैं. जिस वीडियो का संज्ञान लेते हुए मझोला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि महिला का मुरादाबाद से संबंध बताया गया है. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, इस वायरल वीडियो से पहले नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी महाकुंभ को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं. लेकिन, जब कोई पाप करता है तो क्या बताता है? सीएम तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. उन्हें जो मन में आता है, वही करते हैं.
यह भी पढें: देवकी नंदन ठाकुर बोले- भव्य, दिव्य महाकुंभ के लिए सीएम योगी की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है
वहीं, चंद्रशेखर आजाद के इस बयान पर जमकर विरोध हुआ था. भाजपा नेताओं के साथ-साथ साधु-संतों ने उनके इस बयान की आलोचना की थी. बता दें कि 13 जनवरी को महाकुंभ की शुरूआत हुई थी, जो आगामी 26 फरवरी तक चलेगा.