प्रयागराज; संगम नगरी में 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ का आज 11वां दिन है. आज गुरुवार भोर से ही घाटों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. आज सुबह से लेकर अब तक 17 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. जिसमें कल्पवासी भी शामिल हैं. चारों तरफ हर-हर गंगे के जयकारे गूंज रहे हैं.
बता दें कि महाकुंभ में अभी तक करीब 10 करोड़ श्रद्धालु अमृत स्नान कर चुके हैं. अब मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को करोड़ों लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, बीते बुधवार को 10वें दिन भी श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही थी. साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यावस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है.
अपर मेला अधिकारी महाकुंभ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि पावन संगम घाट समेत सभी घाटों पर आज गुरूवार भोर से श्रद्धालुओं का स्नान जारी है. मेला क्षेत्र में दस लाख से अधिक कल्पवासी और 6.98 लाख दूर दराज से आने वाले तीर्थयात्रियों ने संगम में डुबकी लगाई और अभी भी श्रद्धालुओं का आगमन जारी है.
वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर महाकुंभ क्षेत्र के सभी घाटों पर जल पुलिस के साथ अन्य पुलिस बल के जवान श्रद्धालुओं की समस्याओं का निदान करते हुए स्नान घाट तक पहुंचा रहें है और वापस जाने के मार्ग में मेला क्षेत्र के बाहर, स्टेशन और बस अड्डे पहुंचने का रास्ता बता रहे हैं.