प्रयागराज; महाकुंभ आयोजन का आज बुधवार को 10वां दिन है. आज यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक महाकुंभ क्षेत्र में संपन्न हुई. साथ ही बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी. जिसमें सबसे खास विंध्य एक्सप्रेस-वे का प्रस्ताव रहा. जिसको लेकर कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. वहीं, कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस की.
बैठक में किन-किन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रयागराज के विकास पर चर्चा हुई. बैठक में पूरा मंत्रीपरिषद मौजूद रहा. बैठक में कई निवेश प्रस्ताव आए. सबसे महत्वपूर्ण विंध्य एक्सप्रेस-वे के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी है. इसके साथ ही 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है. बागपत, हाथरस व कासगंज में ये मेडिकल कॉलेज बनेंगे.
तीर्थराज प्रयाग में पत्रकार बंधुओं से वार्ता… https://t.co/BQ9wEvB1AG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
इसके अलावा 3 नगर निगमों के बांड जारी होंगे, इनमें प्रयागराज, आगरा एवं वाराणसी शामिल हैं. वहीं, युवाओं के लिए टैबलेट व स्मार्टफोन के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है. साथ ही प्रयागराज व चित्रकूट में नया डेवलपमेंट रीजन विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही मिर्जापुर में 10 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव भी कैबिनेट ने पास किया है.
सीएम योगी से पहले यूपी के DGP ने लगाई आस्था की डुबकी
कुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक से पहले उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने मेला क्षेत्र में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. इसके बाद गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन त्रिवेणी में डुबकी लगाई. डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि संपूर्ण तैयारी पूरी कर ली गई है. आज कैबिनेट की बैठक है. बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी मंत्री त्रिवेणी में स्नान करेंगे. सारी व्यवस्थाएं उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से चुस्त दुरुस्त रखी गई हैं और आने वाले समय में व्यवस्थाएं किस प्रकार से हों, इसके लिए भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गई है.
आस्था, समता और एकता के महासमागम ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ में आज पवित्र संगम में आस्था और विश्वास की डुबकी लगाकर माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
जीवनदायिनी माँ गंगा की कृपा से समस्त श्रद्धालुओं की साधना सुगमता और सुरक्षा पूर्वक संपन्न हो, उनकी आध्यात्मिक अपेक्षाओं को… pic.twitter.com/jitKBtWbAM
— DGP UP (@dgpup) January 22, 2025
मौनी अमावस्या पर भीड़ बहुत ज्यादा होगी, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था में और भी मैनपावर लगाए गए हैं. छोटी-बड़ी कमियां जो मकर संक्रांति पर थीं, उसको दुरुस्त करते हुए और भी बेहतर व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ के मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर और भी बेहतर व्यवस्था श्रद्धालुओं को देंगे.
आज 10वें दिन 18 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अभी तक किया अमृत स्नान
बता दें कि आज महाकुंभ का 10वां दिन है. भोर से अब तक 18.19 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. पौष पूर्णिमा के पहले स्नान के साथ शुरू हुए महाकुंभ 2025 में अब तक कुल 9.24 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं.