जालौन; जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में चुर्खी थाना क्षेत्र के ककरा गांव के पास बीती मंगलवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया. कार की स्पीड अधिक होने के कारण कार अनियंत्रित होकर एक खाईं में पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौत व तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
बता दें कि उरई में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छह लोग कार में सवार होकर अपने घर से निकले. वहीं, घर से कुछ ही दूर निकले थे कि ककरा गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक खाईं में पलट गई. जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं कार में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद ‘राघव पुत्र उमेश निवासी राजपुर कानपुर देहात’, ‘लक्ष्मण पुत्र राजू भाल गांव थाना राजपुर कानपुर देहात’, ‘विनय उर्फ अनूप पुत्र बबलू कानपुर देहात की मौत हो गई.
यह भी पढें: सगाई से घर वापस लौट रहे तीन युवकाें की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम, गांव में शोक की लहर
वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. वहीं, पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.