आज के ही दिन 2024 में रामनगरी अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ। स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर रोशन सिंह का जन्म आज के ही दिन 1892 को हुआ। आज के ही दिन अपोलो-5 मिशन ने उड़ान भरी थी., जो बिना चालक वाला पहला मिशन था, जो चंद्रमा की सतह पर जाने की तैयारी का हिस्सा बना।