वर्ष 1954 की बात है। प्रयागराज में ही महाकुंभ मेला का आयोजन हुआ था। इस कुम्भ मेला में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भाग लिया था और पवित्र स्नान किया था। उसी दिन माघ माह की मौनी अमावस्या के दिन यानी 3 फरवरी 1954 को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के पवित्र स्नान का दिन निर्धारित किया गया था।