सीतापुर; उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर बीते शनिवार को एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पीड़िता की शिकायत पर कांग्रेस सांसद के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्जकर लिया गया था. इस मामले में आज मंगलवार को उनकी पत्नी मीडिया के सामने आईं. उन्होंने अपने पति पर लगे आरोपों पर अपनी बात रखी. कहा कि सभी आरोप निराधार हैं. कोर्ट हमें जरूर न्याय जरूर देगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सांसद की पत्नी नीलम राठौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह समय हमारे लिए बहुत कठिन है. जो हमारे पति पर आरोप लगाये गए हैं, वह सब निराधार हैं. मुझे अपने पति पर पूरा भरोसा है.
वह सही हैं. हर मायने में लोगों की मदद करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. कोर्ट हमें जरूर न्याय देगी.
पुलिस ने तामील कराई नोटिस
इसी कड़ी में शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने सांसद के घर जाकर नोटिस तामील करवाई है. ताकि, सांसद के बयान दर्ज करवाए जा सकें.