वाराणसी; उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने नेहरू, गांधी परिवार के लिए बड़े-बड़े स्मारक बनाए और प्रत्येक स्मारक को 50 एकड़ भूमि समर्पित की. जबकि, डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान की हमेशा अनदेखी की. कांग्रेस पार्टी को दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की सबसे बड़ी दुश्मन बताते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पं.जवाहर लाल नेहरू ने हिंदू कोड बिल पास करने के प्रति कभी प्रतिबद्धता नही दिखाई.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संविधान और आरक्षण को लेकर कांग्रेस सहित विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने ही आरक्षण देने को लेकर सबसे पहले विरोध किया था. वर्ष 1961 में पं. नेहरू ने तत्कालीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर आरक्षण का विरोध जताया था. साथ ही दावा किया था कि आरक्षण से अकुशलता और निम्न स्तर की स्थिति पैदा होगी.
डॉ. अंबेडकर का भाजपा ने हमेशा किया सम्मान
साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा ने डॉ. अंबेडकर के विरासत का हमेशा सम्मान किया है. वर्ष 1990 में भाजपा समर्थित सरकार ने ही भारत के कानूनी और सामाजिक ढांचे को आकार देने में उनकी अद्वितीय भूमिका को मान्यता देते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया था. अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने लगातार डॉ. अम्बेडकर के योगदान का सम्मान करने का काम किया है.
भाजपा संविधान गाैरव दिवस मना रही है
इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यो का भी उपमुख्यमंत्री ने विस्तार से बिंदूवार उल्लेख किया. बताया कि उनकी विरासत को आने वाली पीढ़ियों के लिए सरंक्षित किया जा रहा है. डॉ. अंबेडकर के जीवन से जुड़ी पॉच प्रमुख स्थलों की पहचान कर उन्हें पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया गया हैं. आज भाजपा संविधान गाैरव दिवस मना रही है.
इसके लिए वाराणसी में संविधान गौरव अभियान विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भाग लेंगे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रोहनिया स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में संविधान गौरव अभियान के तहत “मेरा संविधान-मेरा स्वाभिमान” विषयक संगोष्ठी में भी भाग लिया.