प्रयागराज: महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने का क्रम जारी है. लेकिन सोमवार की सुबह मेला क्षेत्र के सेक्टर 16 में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की घटना मेला क्षेत्र के सेक्टर 16 स्थित किन्नर अखाड़े के पास की है. यहां स्थित शिविर में अचानक धुआं निकलते देख लोगों ने फौरन दमकल विभाग को सूचित किया. घटना की जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थिति पर काबू पाया.
आग जहां पर लगी वहीं से कुछ दूरी पर समाजवादी पार्टी का शिविर भी स्थित है. फिलहाल घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. अधिकारियों के अनुसार, घटना में जानमाल की क्षति नहीं हुई है. हालांकि, रविवार के बाद आज सोमवार को भी आग लगने से लोग चिंतित हैं.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार दोपहर को भी महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में स्थित गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 18 से ज्यादा टेंट जलकर राख हो गए थे. कई सिलेंडरों में ब्लास्ट होने के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया था.
यह भी पढें: महाकुंभ में लगी भीषण आग की मजिस्ट्रेट जांच शुरू, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलकर हुए राख
हालांकि इस घटना के बाद प्रशासन ने मेला क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया था. सीएम योगी के निर्देश पर फायर ब्रिगेड की टीम को पूरी तरह से तैयार रहने के लिए कहा गया है. रविवार को स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया था. जिसके बाद, महाकुंभ मेला क्षेत्र के तैनात अग्निशमन यंत्रों की जांच की जा रही है. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.