भारत में हर घंटे एक स्टार्टअप लॉन्च हो रहा है। 2015 तक देश में 450 स्टार्टअप थे. जबकि अब 806 जिलों में से 779 में 1.57 लाख स्टार्टअप हैं. इनमें से 50% से ज्यादा स्टार्टअप टियर 2 और 3 शहरों में स्थित हैं। वहीं, मार्केट रिसर्च एजेंसी मैकिंजी की रिपोर्ट ‘यूनिकॉर्न 2.0: एडिंग द नेक्स्ट ट्रिलियन’ के मुताबिक, 2030 तक भारतीय स्टार्टअप 5 करोड़ से ज्यादा रोजगार जोड़ सकते हैं.