महाकुंभ नगर: महाकुंभ का आज आठवां दिन है, और सुबह 8 बजे तक 23 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. अब तक कुल 8.26 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां स्नान कर चुके हैं.
महाकुंभ मेले के दौरान रविवार को गीता प्रेस के कैंप में भीषण आग लग गई, जिससे 180 कॉटेज जलकर राख हो गए. गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका का कहना है कि आग बाहर से आई चिंगारी के कारण लगी. आग के कारणों की जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है.
प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में अखिल भारतीय धर्म संघ और गीता प्रेस गोरखपुर के संयुक्त कैंप में रविवार को आग लग गई. यह आग तेजी से फैल गई, लेकिन गनीमत रही कि किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई. हालांकि, कई टेंट और उनके अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका का कहना है कि बाहरी स्थान से आग की कोई चीज शिविर में फेंकी गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि शिविर में सभी सावधानियाँ बरती गई थीं और अग्नि से संबंधित किसी भी कार्य को मना किया गया था.
आग के फैलने का मुख्य कारण सिलेंडर के फटने की संभावना जताई जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पहले एक सिलेंडर में आग लगी और इसके बाद यह आग कई सिलेंडरों में फैल गई. इस घटना में लगभग 8 से 9 सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढें: महंत यति नरसिंहानंद गिरी बोले- महाकुंभ में हिंदू राष्ट्र, सनातन की सुरक्षा पर चर्चा हो…
आग से लगभग 250 टेंट जलकर खाक हो गए. एनडीआरएफ की चार टीमों ने मिलकर आग पर काबू पाया और नुकसान को नियंत्रित किया.